माह -ए पाक रमजान के आखिरी जुम्मे को अलविदा कहा

धनबाद : शुक्रवार को कोयलांचल के समस्त मस्जिदो में रोजेदारो की भारी भीड़ उमड़ी . सभी ने अकीदत के साथ रमजान के इस पाक महीने की आखिरी जुम्मे की नमाज अदा की. धनबाद शहर के रेलवे ग्राउंड , जामा मस्जिद , नूरी मस्जिद में

नमाज पढ़ने के लिए रोजेदारो की भीड़ उमड़ी. दिन के 1 बजे पुराना बाजार में सन्नाटा छाया रहा .

दुकाने बंद थी . रोजेदारों ने नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ पाक परवर दीगार से मांगी. इधर झरिया , गोविन्दपुर , बरवाअड्ढा , गोमो ,तोपचांची , सिंदरी , बलियापुर , निरसा , शिवलीबाड़ी , तालडांगा , टुंडी , बाघमारा , कतरास , राजगंज की प्रमुख मस्जिदों में रोजेदार जुटे और नमाज अदा की .  

Web Title : MAH E PAK RAMJAANS LAST FRIDAY PRAYER ENDS