रेलवे स्टेडियम में खेलने की अनुमति पर डी.सी.ए. ने मेयर को ज्ञापन सौंपा

धनबाद : रेलवे स्टेडियम में धनबाद के खिलाड़ियों को खेलने देने के मामले को ले कर आज धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) के पदाधिकारियों ने मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल से मुलाकात की. डीसीए के महासचिव विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में मिलने पहुंचे पदाधिकारियों ने मेयर को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि रेलवे द्वारा स्थानीय खिलाड़ियों को खेलने के लिए स्टेडियम नहीं देने से काफी परेशानी हो रही है.

लोकल मैच कराने के लिए भी राशि की मांग की जाती है. यह राशि देने में डीसीए असमर्थ है. मेयर ने तत्काल डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी से फोन पर बातचीत की. डीआरएम ने डीसीए पदाधिकारियों को इस मुद्दे पर बातचीत के लिए सोमवार को बुलाया. प्रतिनिधिमंडल में डीसीए के वरीय उपाध्यक्ष उत्तम विश्वास, उपाध्यक्ष अनूप झा, मनोज सिंह, कोषाध्यक्ष ललित जगनानी, सह कोषाध्यक्ष सुनील कुमार शामिल थे.

Web Title : DDCA SUBMITS MEMORANDUM TO MAIR OVER USING FIELD