एमसीआई की टीम ने किया पीएमसीएच का निरीक्षण

धनबाद : मान्यता और मेडिकल सीट बढ़ाने को लेकर पीएमसीएच मेडिकल कॉलेज का प्रयास अभी तक सफल नहीं हो पाया है. चालू वर्ष में मेडिकल काउन्सिल ऑफ़ इंडिया की टीम दूसरी बार धनबाद पहुंची.

दो दिवसीय दौरे पर पाटलिपुत्र मेडिकल कालेज पहुंची एमसीआई की दो सदस्यों की टीम ने आज अस्पताल और कॉलेज के सभी विभागों का निरीक्षण किया.

टीम ने कॉलेज में शैक्षिणिक सुविधाएं और संसाधनों का भी गहन निरीक्षण किया. ओपीडी में प्रशिक्षु डाक्टरों लिए क्लास की सुविधा पर असंतोष जाहिर किया..

कमरा में संसाधन की व्यवस्था में कमी मिली. टीम में नेशनल मेडिकल कॉलेज कोलकत्ता के डॉ एनसी नाथ और गुवाहाटी के डॉ के तालुकदार शामिल है. टीम मंगलवार को भी अस्पताल और निरीक्षण करेगी.

 

लाइब्रेरी होगी उन्नत, सीटी स्कैन भी लगेगा

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पीके सेंगर बताया कि कॉलेज और अस्पताल में विकास के काम हुए है.

सरकार से 9.5 करोड़ मिला है. इससे लाइब्रेरी और भी उन्नत की जाएगी.   सेन्ट्रल रजिस्ट्रेशन की सुविधा की शुरुआत होगी.

अस्पताल में सीटी स्कैन की भी व्यवस्था की जा रही है.

मेडिकल कॉलेज में टीचरों की कमी को लेकर सेंगर ने कहा कि प्रमोशन लिस्ट तैयार है लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण यह रुका हुआ था. अब यह काम पूरा कर लिया जाएगा.

Web Title : MCI TEAM VISITED AT PMCH DHANBAD

Post Tags:

PMCH MCI