विधायक अरूप चटर्जी ने किया सड़क का शिलान्यास

निरसा : रविवार को निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने काली पहाड़ी पुर्व पंचायत मे सीडब्लूसी ऑफिस से एनएच टू तक के पथ का शिलान्यास किया. पथ बनाने में लगभग 25 लाख की लागत खर्च की जाएगी.

पथ की चौड़ाई दस फुट होगी. उन्होंने बताया की यंहा के ग्रामीणों की काफी दिनों से इस क्षेत्र में सड़क की मांग थी.

लोगो को आने जाने में काफी परेशानिया आती थी खास कर बरसात के दिनों में तो लोगो का आना जाना नुहल हो जाता था. इस सडक के बनने से लोगो की काफी परेशानिया ख़त्म हो जाएगी

 

Web Title : MLA ARUP CHATTERJEE INAUGURATED BY ROAD