विधायक ने किया लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति पत्र का वितरण

धनबाद : धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने बुधवार को वार्ड नंबर 12 की पार्षद शोभा देवी के कार्यालय में राज्य विधवा सम्मान एवं वृद्ध पेंशन योजना की स्वीकृति पत्र का वितरण लाभुकों के बीच किया. इसमें केंदुआ, गोधर, बसेरिया, कुसुंडा समित हल्का के अधीन आने वाले लाभुक उपस्थित थे.

बताया जाता है कि वार्ड संख्या 12 अंतर्गत कुल 250 लाभुकों का स्वीकृति पत्र बना है. इस दौरान विधायक ने कहा कि राज्य सरकार सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत धनबाद अंचल में 11 सौ लाभुकों का नाम पेंशन के लिए शामिल किया है.

कहा कि तकनीकी खामी के कारण जिनका नाम योजना में नहीं जोड़ा गया है उन्हें भी गड़बड़ी दूर कर योजना में शामिल किया जाएगा. मौके पर वार्ड 13 की पार्षद करमी देवी, पार्षद देवाशीष पासवान, गोविंदा राऊत, श्याम गुप्ता, श्याम प्रसाद, भोला सिंह, कवींद्र राय, हल्का कर्मचारी विशेश्वर शर्मा आदि मौजूद थे.

Web Title : MLA DISTRIBUTED PENSION ACCEPTANCE LETTER AMONG BENEFICIARYS