पेंशन स्वीकृति पत्र बाटने पहुँचे वीडियो, लोगों को न पाकर बैरंग लौटे

राजगंज : बुधवार को राजगंज स्थित पंचायत सचिवालय में बाघमारा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरजानंद किस्कू व प्रमुख मीनाक्षी गुड़िया रानी इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना, राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना एवं स्वामी विवेकानंद विकलांग पेंशन योजना की स्वीकृति पत्र बाटने राजगंज पहुँचे थे.

इस क्रम में पेंशनधारियों की संख्या न पाकर वीडियो वापस लौट गए. उनसे पूछे जाने पर बताया की जानकारी के अभाव में कोई नहीं पहुँच पाये थे. इस दौरान प्रमुख ने मात्र तीन लाभुकों के बिच पत्र का वितरण किया.

इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन के तहत कुल 19 महिला व पुरूषों को प्रमाण पत्र आया है जिसमे दुलारी देवी, सरस्वती देवी, पोदा देवी, मीना देवी, जीवन अड्डी, शांति देवी, नसिया खातून, श्याम साव, अनिल चंद्रपाल, दुर्गा चरण दास, मुक्तेश्वर अड्डी, राजकुमार साव, आशमा खातून, मो शब्बीर अंसारी, मो आसिफ, मुन्नी खातून, बसंती देवी, शांति देवी शामिल है.

इसके अलावा इंदिरा गांधी विधवा पेंशन के तहत 18 महिलाओं को प्रमाण पत्र आया है. जिसमें सिमोंती देवी, कलशी देवी, अनीता देवी, चंपा देवी, मिनी देवी, उमा देवी, सीमा देवी, चोलाराम गोराई, ज्योत्सना देवी, छवि कर्मकार, पार्वती देवी, शांति देवी, बालिका देवी, पूर्णिमा देवी, मीरा कुटरियार, चाइना बाला देवी, अलका पाल, जयंती देवी शामिल है.

वही राज्य विधवा सम्मान पेंशन के तहत 18 महिलाओं का प्रमाण पत्र आया है. जिसमें मालती देवी, आला देवी, गोरी देवी, जाहिदा खातून, सीमा देवी, पुरानी देवी, चंपा देवी, अंगूरा देवी, जेबुन निशा, मीना देवी, भानु देवी, वतुलन निशा, रविचा खातून, रशीदा खातून, कमली देवी, आला देवी, नुरेशा खातून, जीरा देवी शामिल है.

इसके अलावा स्वामी विवेकानंद विकलांग पेंशन योजना के तहत जादू दास का प्रमाण पत्र आया है. इस दौरान कई महिलाओं ने बाघमारा प्रखंड की प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया को शिकायत की व विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना था की उन्हें प्रमाण पत्र पूर्व में प्राप्त हो चुका है.

लेकिन उन्हें अब तक पेंशन नहीं मिली है. शिकायत करने वाली महिलाओं में सूफा देवी, भुटु देवी, सरस्वती देवी, सिमा देवी व लालो देवी शामिल है.

 

Web Title : BDO REACHED TO DESRIBUTE PENSION ACCEPTANCE LETTER