राजगंज गोलीकांड जांच को सीआईडी टीम पहुंची राजगंज

राजगंज : तोपचांची थाना के तत्कालीन थानेदार उमेश कच्छप की मौत व राजगंज में ट्रक चालक को गोली लगने के मामले की जांच करने के लिए सीबीआई की टीम बुधवार को पहले तोपचांची पहुंची.उसके बाद राजगंज पहुंचकर टीम ने कई गवाहों से पूछताछ किया.

ज्ञात हो दो माह पूर्व तत्कालीन बाघमारा डीएसपी मंजरुल होदा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने तोपचांची से पीछा करते हुए अवैध रुप से चमड़ा का कारोबार करने वाले को ट्रक सहित राजगंज में पकड़ा था. इस दौरान ट्रक चालक को गोली लग गई थी.

उसी के कुछ दिन बाद तोपचांची के तत्कालीन थाना प्रभारी उमेश कच्छप का शव उन्हीं के सरकारी आवास में छत से झूलता हुआ पाया गया था. जांच करने पहुंची टीम ने बताया कि जांच अभी चल रही है जब तक पूरी जांच नहीं हो जाती है तब तक कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा. हम हर एक पहलुओं की जांच कर रहे हैं.

बहुत जल्द ही रिपोर्ट सौंपी जाएगी. जांच का नेतृत्व सीआईडी के एसपी अमोल बेनु कांत होमकर कर रहे थे.

 

Web Title : CID INVESTIGATION TEAM REACHED AT RAJGANJ