राजकमल सरस्वती विद्या मन्दिर में प्रतिभा सम्मान समारोह

धनबाद : राजकमल सरस्वती विद्या मन्दिर, धनबाद में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं वन्दना के साथ हुआ.

इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडियन इन्स्टीट्युट ऑफ टेकनोलाजी (इंडियन स्कूल ऑफ़ माइन्स), धनबाद के डेप्युटि रजिस्ट्रार राजीव कुमार, विद्यालय उपाध्यक्ष शंकर दयाल बुधिया, मंत्री विनोद कुमार तुलस्यान, सहमंत्री दीपक कुमार रूईया, कोषाध्यक्ष चन्द्रशेखर अग्रवाल एवं प्राचार्य राजेश कुमार सिंह उपस्थित थे.

धनबाद के डेप्युटि रजिस्ट्रार राजीव कुमार ने कहा कि संकल्प शक्ति से सफलता मिलती है. अतः विद्यार्थियों को संकल्पवान होने की आवश्यकता है. एक लक्ष्य निर्धारित करना उनका उद्देश्य होना चाहिए.इन्ही गुणों से वे प्रतिभावान बनते हैं.

विनोद कुमार तुलस्यान ने कहा कि उत्थान और पतन जीवन के अंग हैं. आसमान छूने वाले पतंग को कटकर नीचे गिर जाने पर भी एक संतोष की प्राप्ति होती है.

हमें भी जीवन में बुलंदियों को छूने की कोशिश करनी चाहिए. विद्यालय की उप प्राचार्या उमा मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन एवं मंच संचालन आचार्य विनय नारायण राय ने किया.

कार्यक्रम में विद्यालय प्रबन्ध समिति के सम्मानित सदस्य रवीन्द्र कुमार पटनिया, सुधा खेतान, अरूणा भगानिया, जगदीश काबरा, अनिल गुटगुटिया,  उप प्राचार्य मनोज कुमार समेत कई अभिभावक एवं आचार्य-आचार्याएं उपस्थित थीं

Web Title : PRATIBHA HONORARY CEREMONY AT RAJKAMAL SARASWATI VIDYA MANDIR