पूण्यतिथि पर याद जिए गए स्व. सुदामा प्रसाद

धनबाद : स्व. सुदामा प्रसाद की 13 वी पुण्यतिथि उनके आवास पर मनाया गया. सुदामा प्रसाद एकादमी बेस्ड इन्डियन स्कुल ऑफ लर्निंग ग्रुप के प्रथम अध्यक्ष थे.

इस अवसर पर धनबाद विधायक राज सिन्हा, एकादमी बेस्ड इन्डियन स्कुल ऑफ लर्निंग ग्रुप के सचिव जीतेन्द्र कुमार सिंह, सात्वेंदर सिंह, शेखर सहाय, संजीव रंजन, निर्मल सिंह, डा.विभाष सहाय, नरेश प्रसाद, संजय बख्सी, सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.

इस मौके पर संगीतकार दिशानि दत्ता, मधुमिता चटर्जी, हराधन चटर्जी, ने अपने भजन से सभी का मन मोह लिया और भाव विभोर कर दिया. इस मौके पर भोज का आयोजन और अनाथ बच्चो के बिच वस्त्र और फल का वितरण भी किया गया

Web Title : SELF REMEMBERED ON DEATH ANNIVERSARY SUDAMA PRASAD