गोमो स्टेशन में हाई टेंशन तार की चपेट आया विक्षिप्त

गोमो : शनिवार की सुबह गोमो स्टेशन पर उस समय अफरा तफरी मच गई. जब एक विक्षिप्त व्यक्ति ओवरहेड तार की चपेट में आ गया.

बताया जाता है की आसनसोल से तुगलकाबाद जा रही स्पेशल मालगाड़ी में गोमो के पुर्व कोई स्टेशन पर एक विक्षिप्त व्यक्ति मालगाड़ी पर चढ़ गया.

जब मालगाड़ी गोमो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर तीन पर शनिवार की अलसुबह चार बजकर 20 मिनट पर पहुंची तो गोमो ओवरब्रिज के पास वह उठने का प्रयास किया.

जिसके बाद लोगों की भीड़ जुटने लगी और उसे बचाने के लिए चिल्लाने लगे. पर वह ओवरहेड की चपेट में आकर गिर गया और मामूली रूप से घायल हो गया

लेकिन वह थोड़ी देर में फिर उठा और वह ओवरहेड को छूने का प्रयास किया लेकिन उसके पुर्व ही उच्च स्तरीय हाई वोल्ट तार के चपेट में आ गया और बहुत ही जोर तेज आवाज के साथ स्पार्क हुआ और वह ट्रेन पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया

हालांकि इतने ज्यादा उच्च स्तरीय तार के चपेट में आ जाने के बाद भी वह जिंदा रहा. घायल का इलाज गोमो रेलवे अस्पताल में चल रहा है.

Web Title : GOMO STATION

Post Tags:

Gomo station