गोमो स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर महिला घायल

गोमो : गोमो स्टेशन पर सोमवार की शाम चलती ट्रेन से एक महिला गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका इलाज गोमो में रेलवे डॉक्टर एस कुमार ने किया.

कोडरमा निवासी राजेश कुमार (31) और उनकी पत्नी कांति देवी (29) रांची से बैधनाथधाम एक्सप्रेस से गोमो पहुंचे जहां उक्त दोनों को संतरागाछी ट्रेन से दिल्ली जाना था.

गोमो स्टेशन पर दिल्ली जाने के क्रम में पति और पत्नी ने संतरागाछी एक्सप्रेस के जगह सियालदह जम्मूतवी एक्सप्रेस में चढ़ गए. गलती का एहसास ट्रेन के खुल जाने के बाद हुआ.

जिसके बाद पति और पत्नी चलती ट्रेन से उतरने लगे, जिस क्रम में पत्नी गिर कर घायल हो गई. जिसमे सर में चोट आई. घटना के बाद उसका प्राथमिक इलाज कराया गया.

Web Title : WOMAN INJURED BY TRAIN ON GOMO STATION