आखरी दिन सस्ती शराब से शराबियों का गला तर

एक अगस्त से झारखण्ड में शराब की बिक्री सरकार खुद करेगी इसे लेकर सोमवार को सस्ती शराब पिने का आखरी मौका शराबियों ने नहीं गवाया.और सुबह से ही शराब की दुकानों पर शराब प्रेमियों की भीड़ खचाखच भरी रही.

पुराना स्टोक को ख़तम करने का यह आखरी दिन और आखरी मौका था जिसके कारन दूकानदार मूल्य रेट से काफी कम कीमत पर बेच रहे थे.

शराब पर दस से चालीश प्रतिशत की छुट पर शराब बेच रहे थे.वही कल से 26 दुकानों पर सरकार द्वारा शराब बिक्री की तैयारी भी की जा चुकी है.वही सरकारी शराब दूकान के लिए लोगो की बहाली भी की जा रही है.

वही शराब की दुकानों से 21 वर्ष से अधिक के लोगो को ही शराब दी जाएगी.

जो भी लोग शराब खरीदेंगे उन्हें कम्प्यूटरराइज बिल दिया जायेगा.लोगो के लिए शराब का कोटा भी तय किया जा चूका है किसी को एक दिन में तिन लीटर से जादा की विदेशी शराब नहीं मिलेगी.

Web Title : LAST DAY WITH CHEAP ALCOHOL ALCOHOLIC DRINK

Post Tags:

Alcoholic