विडंबना : छात्र के सर से बहता रहा खून, पैसे लेने के बाद किया इलाज

धनबाद : सिर में चोट लगने के बाद सोमवार को सेंट्रल अस्पताल पहुंचे दिल्ली पब्लिक स्कूल के एक छात्र के इलाज को लेकर काफी किचकिच हुई.

बच्चे के साथ गये लोगों का कहना है कि डॉक्टर ने इलाज करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि बच्च बीसीसीएल परिवार का नहीं है.

जब शिक्षकों ने दबाव बनाया तो पैसे देने को कहा गया.

उस वक्त शिक्षकों के पास पैसे नहीं थे, इसलिए स्कूल प्रबंधन ने तत्काल पैसे भेजे, तब जाकर डॉक्टर ने इलाज किया.

लेकिन इस बीच करीब 25 मिनट का समय बीच चुका है. छात्र का नाम आकाश कुमार सिंह है, जो आठवीं (सेक्शन बी) में पढ़ता है.

स्कूल में खेलने के दौरान दीवार से टकरा कर उसके सिर में चोट लग गयी और ब्लीडिंग हो रही थी.

 

आयोग से करेंगे शिकायत

झारखंड अभिभावक महासंघ के महासचिव मनोज मिश्र ने बताया कि मामले में कल सीएमओ से हमारा एक प्रतिनिधिमंडल मिलेगा और संबंधित डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की जायेगी.

मामले को संघ बाल अधिकार संरक्षण आयोग के समक्ष ले जायेगा.

Web Title : DOCTOR TREATMENT OF STUDENT AFTER RECIEVING OF PAYMENT