ISM : कर्मचारी संघ ने डिपार्टमेंटल इंटरव्यू का किया विरोध

धनबाद : आईएसएम प्रबंधन की ओर से सोमवार को एलडीसी से यूडीसी में प्रोमोशन के लिए विभागीय इंटरव्यू का आयोजन किया गया था.

इंटरव्यू के लिए सभी अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट में बुलाया गया था. इंटरव्यू के लिए सभी कर्मचारी बैठ भी चुके थे कि तभी आईएसएम कर्मचारी संघ के नेताओं ने इंटरव्यू का विरोध शुरू कर दिया.

संघ उपलब्ध सीट से कम आवेदन होने की वजह से बिना इंटरव्यू के ही प्रमोशन देने की मांग कर रहे थे.

संघ के अनुसार, यूडीसी के 19 पद रिक्त हैं. प्रमोशन के लिए सिर्फ 12 एलडीसी के आवेदन आए.

कर्मचारी संघ के विरोध की वजह से दिन के 11 बजे तक इंटरव्यू शुरू नहीं हो पाया था. हालांकि विरोध की सूचना आईएसएम प्रशासन की ओर से धनबाद थाने को दी गई.

परीक्षा केंद्र पर दर्जनों की संख्या में पुलिस बल को मंगवाया गया.

आईएसएम के निदेशक, रजिस्ट्रार भी घटनास्थल पहुंचे. इसके बाद पुलिस की निगरानी में परीक्षा ली गई.

आईएसएम के रजिस्ट्रार कर्नल एमके सिंह ने स्पष्ट कर दिया कि इंटरव्यू के माध्यम से प्रमोशन देने का निर्णय आईएसएम शासी शिकायत की और चेयरमैन का है. इसको नहीं बदला जा सकता है.

Web Title : EMPLOYEE UNION PROTEST DEPARTMENTAL INTERVIEW AT ISM