अपार्टमेंट से गिर कर मजदुर की मौत

धनबाद : धनबाद में फिर कल की घटना एक बार और घट गई, लेकिन इस बार अपाटेमेंट से गिर मजदुर घायल नहीं बल्कि उसकी मौत ही हो गई. घटना धनबाद के चिड़ागोड़ा विनोदनगर के जयश्री अपार्टमेंट की है.

जहाँ मुनेश्वर महतो नाम का मजदुर निर्माणाधीन अपार्टमेंट के दुसरे तल्ले से गिर गया और उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है की मुनेश्वर वहां पिछले 6 महीने से काम कर रहा था, लेकिन अन्य मजदूरो की तरह उसको भी सुरक्षा की नजर से कोई उपकरण नहीं मिला था.

उसकी मौत के बाद आक्रोशित लोगो ने वहां मुवावजे की मांग करने लगे. आपको बताते चले की निर्माणाधीन इमारत से गिरकर तीन मजदुर गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घटना सरायढेला थाना क्षेत्र की थी. बिल्डिंग निर्माता महादेव मंडल के द्वारा स्वस्तिक अपार्टमेंट का निर्माण कार्य चलाया जा रहा था.

 

Web Title : DEATH OF A WORKER FALLING FROM APARTMENT