बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत

धनबाद : निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर 30 वर्षीय मजदूर की मौत हो गयी. यह घटना हिरापुर शमसान रोड की है. बताया जा रहा है कि आज सुबह दास टोला निवासी भिक्कु बिल्डिंग निर्माण के कार्य के लिए दो मंजिल पर चढ़ा था.

बास के सहारे वह दो मंजिला पर काम कर रहा था तभी पांव फिसलने से वह नीचे जमीन पर आ गिरा , सिर के बल गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन -फानन में उसे पीएमसीएच ले जाया गया जहां रास्ते में ही भिक्कु ने दम तोड़ दिया.

इधर मृतक के परिजन इस घटना से सख्ते में है और लगातार मुआवजे की मांग कर रहे है. बताया जा रहा है कि भवन मालिक मौके से फरार है. इधर धनबाद थाना की पुलिस परीजनो की शिकायत पर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

Web Title : DEATH OF A WORKER FALLING FROM THE BUILDING