विधायक ने किया जल मिनार का शिलान्यास

धनबाद : तोपचांची स्थित पी एच डी आफिस में शुक्रवार को ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास श्री जय प्रकाश भाई पटेल, पेयजल एंव स्वच्छता सह उत्पाद एंव मद्य निषेध मंत्री एंव टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो तथा मुखिया गुलाम सरवर खान के द्वारा संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर एंव फीता काट कर किया गया.

जल मिनार बनाने हेतु दो जगहो का चयन किया गया है पहला तोपचांची स्थित माडा बंगला तथा दुसरा रंगरीटांड़ प्राइमरी स्कूल के पीछे के जमीन. जहां जमुनिया नदी से पानी की आपुर्ति कर तोपचांची के जनता की प्यास बुझाने का काम किया जाएगा. वहीं तोपचांची के मुखिया गुलाम सरवर खान ने कहा कि हमरा तोपचांची झील का पानी झरिया कतरास सप्लाई हो रहा है हमलोगों को तोपचांची झील का पानी मिलना चाहिए.

जमुनिया नदी से पानी लाने में वाटर पाइप को तीन रेलवे लाइन पार करना पडेग़ा और रेलवे से एनओसी लेना पड़ेगा जो टेढ़ी खीर सावित होगी. इसलिए तोपचांची के जनता को तोपचांची झील का ही पानी मिलना चाहीए. शिलान्यास के मौके पर अघिक्षण अभियंता नौरंग सिंह, मुखिया गुलाम सरवर खान, उप प्रमुख आनन्द महतो, विद्यायक प्रतिनिधि जगदीष चौधरी, सांसद प्रतिनिधि सुरेश बढ़ई पवन महतो, कायर्पालक अभियंता सुशील कुमार, सहायक अभियंता दयाशंकर प्रसाद, कनिय अभियंता रामचन्द्र उरांव, वीआरसी कार्यक्रम प्रबंधक संजय कुमार, विन्देश्वर महतो, दीपनारायण सिंह, विजय श्रीवासतव, राजकुमार भारती, लालचंद महतो, आदी मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Web Title : MP DONE LAID FOUNDATION STONE OF WATER TOWER