महली समाज के राष्ट्रीय सम्मलेन को लेकर बैठक आयोजित

राजगंज : अखिल भारतीय महली संघ का 32 वाँ राष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन कल राजगंज हाई स्कूल स्थित स्टेडियम में होगा. इस सम्मलेन में महली समाज के झारखण्ड सहित उड़ीसा, आसाम, छत्तीसगढ़, बंगाल आदि प्रान्तों के सैकड़ो की संख्या में लोग भाग लेंगे. जिला अध्यक्ष अकलु महली ने बताया की सारी तैयारियाँ पूरी की जा चूँकि है.

शनिवार को तैयारियों के अंतिम चरण की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे जिला कमिटी के पदाधीकारी हाई स्कूल में एकत्रित हुए. मौके पर जे के महली, सोनाराम महली, मोतीलाल, हरिपद, सुरेश, लखीराम, शंकर, हेमंत, राजेश, दिलीप, बिनोद, महेंद्र, रंगलाल, हराधन, लगन, बिजय, कलेश्वर, रामकिशुन, संतोष सहित दर्जनों सदस्य शामिल थे.

Web Title : MAHLI SOCIETY NATIONAL CONFERENCE