मैथन महोत्सव में मालिनी अवस्थी बिखेरेंगी अपना जलवा

मैथन : मैथन महोत्सव में जानी-मानी लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी अपना जलवा बिखेरेंगी. शालिनी दुबे, नंदिनी सेन गुप्ता, रोहन देव पाठक की प्रस्तुति का आनंद भी दर्शक उठा सकेंगे.

गूंज बैंड और झारखंड के लोक कलाकार भी इस महोत्सव में अपना जलवा दिखाएंगे. 18 और 19 मार्च को होने वाले इस महोत्सव की तैयारी जिला प्रशासन ने भी शुरू कर दी है. समाहरणालय सभा कक्ष में डीसी की अध्यक्षता में हुई

बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई. महोत्सव का उद्‌घाटन भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री अमर बाउरी करेंगे. पहले दिन खेल, पेटिंग, फोटोग्राफी की प्रतियोगिताएं होंगी. अगले दिन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा.

उसी शाम पांच बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इसमें मालिनी अवस्थी और अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. बैठक में प्रशिक्षु आईएएस माधवी मिश्रा, डीडीसी गणेश कुमार भी मौजूद थे.

Web Title : MALINI AWASTHI IN THE MAITHON FESTIVAL