मालिनी अवस्थी के गीतों से सराबोर हुआ मैथन

मैथन : मैथन में चल रहे दो दिवसीय मैथन महोत्सव के दूसरे दिन देर रात को प्रसिद्ध लोक गायिका पदमश्री मालिनी अवस्थी ने अपने गीतों से रंग जमा दिया.

कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने होली गीत होली खेले रघुवीरा से की. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई लोकप्रिय गीत गाये जिसे सुनकर वंहा मौजूद हजारों दर्शक झूम गए.मालिनी अवस्थी के गीतों का लोग देर रात तक आनंद उठाते रहे.

कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक अरूप चटर्जी, उपायुक्त ए दोड्डे, प्रशिक्षु आइएएस माधवी मिश्र, एसएसपी मनोज रतन चोथे, डीडीसी गणोश प्रसाद व डीवीसी मैथन के परियोजना प्रमुख बीडी साहू ने किया था.

शुरुआत कथक नृत्यंगना नंदिनी सेनगुप्ता ने गणोश वंदना के साथ किया. रामगढ़ की शालिनी दुबे ने हिंदी भोजपुरी एवं नागपुरी गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. संथाली कलाकारों ने बाहा नृत्य व संगीत से माहौल में उर्जा भर दी.

तो गूंज कृत बैंड के कलाकारों ने शानदार संगीत से मैथन की सर्द फिजाओं में जोश भर दिया. मैथन महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया.

चित्रंकन प्रतियोगिता में ग्रुप ए में प्रथम पुरस्कार श्रेयशी माथुली, द्वितीय इप्तिशा मजूमदार को मिला. वर्ड वाचिंग में प्रथम पुरस्कार अनीष कुमार, द्वितीय अमन कुमार, तृतीय पुरस्कार शमामा औसाल को दिया गया.

Web Title : MAITHAN DRENCHED WITH SONGS FROM MALINI AWASTHI