दोबारी प्रबंधन ने विद्यालय में चहारदिवारी निर्माण कार्य पर लगाया रोक

झरिया : बस्ताकोला क्षेत्र के दोबारी कोलियरी स्थित सहानापहाड़ी बस्ती में स्थित नया प्राथमिकी विद्यालय के चहारदिवारी निर्माण कार्य को बुधवार को स्थानीय प्रबंधन ने रोक लगा दी.

प्रबंधन का कहना है कि यह क्षेत्र बीजीआर मेगा आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट के विस्तारीकरण में आती है.

प्रबंधन की ओर से दोबारी, सहानापहाड़ी, भुइयां पट्टी, कूल घौड़ा, कोड़ा धौड़ा, वर्क शॉप कॉलोनी, चार नंबर आदि जगहों पर रह रहे लोगों को हटाने की नोटिस पूर्व में दी गई है.

इसके अलावा नया निर्माण पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दी गई है.

ऐसे में नया प्राथमिक विद्यालय में चहारदिवारी का निर्माण स्कूल प्रबंधन की ओर कराया जाना ठिक नहीं है.

स्कूल को हटाने के लिए पहले ही उपायुक्त, जिला शिक्षा अधीक्षक, झरिया थाना को पत्र दिया जा चुका है.

निर्माण किये जाने वाला स्थल माइनिंग क्षेत्र में आती है. निर्माण स्थल पर धौड़ा सुपरवाइजर महेश कुमार स्कूल पहुंच कर ठेकेदार के मुंशी सागरी आलम से कहा कि वे काम अविलंब बंद कर दें.

इस पर सागरी आलम कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी गंगाघर महतो से मिलकर बात की.

इस पर महतो ने कहा कि वे बिना अनआपत्ति प्रमाण पत्र के कैसे निर्माण कार्य कर रहे है.

अगर काम बंद नहीं किया गया तो वे पुन: एफआइआर करेंगे. इस पर उन्होंने काम बंद कर दिया.

Web Title : MANAGEMENT PUT CONSTRUCTION ON AT DOBRI