सिंदरी के कारखाना में चोरी करते दो लोग पकड़ाये

झरिया : सिंदरी थाना क्षेत्र स्थित सिंदरी खाद्य कारखाना  में मंगलवार की रात तीन क्विंटल नट वोल्ट चोरी कर ले जाते हुए दो चोर को वहां कार्यरत सुरक्षा प्रहारियों ने रंगे हाथ धर दाबोचा.

पकड़े गये दोनों चोर क्रमश: राजकुमार उर्फ राजू व सुरज राम रोड़ाबांध के रहने वाले हैं.

दोनों को सिंदरी थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

पूछताछ में दोनों ने अपने दो अन्य साथी बादल व राजा का भी नाम बताया है.

साथ ही यह भी कहा कि वे चोरी का काम डोमगढ़ के रहने वाले श्रीकांत ठाकुर व सिंदरी बस्ती के रहने वाले शिबू मंडल के कहने पर करते हैं.

इसके एवज उन्हें सौ दो सौ रुपये मिलते हैं.

चोरी कराने वाले लोग पुलिस के साथ सांठ गांठ होने की बात कहते थे. इसके चलते हमलोग चोरी करते थे.

चोरी का लोहा बलियापुर के राजू खान के कबाड़ी गोदाम में खपाया जाता था.

उस गोदाम में बड़े बड़े कल कारखाने व रेलवे का लोहा खपता है.

हाल ही में रेल पुलिस ने छापामारी कर राजू खान के साथी सत्येन्द्र सिंह को गिरफतार कर जेल भेज चूकी है.

वहीं सिंदरी थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि लोहा का अवैध गोदाम व लोहा चोरी कतई बरदास नहीं करेंगे. चोरी करने व कराने वाले को चिहिन्त कर जेल भेजेंगे.

Web Title : TWO PEOPLE CAUGHT WHILE STEALING IN SINDRI FACTORY