जिला प्रशासन द्वारा सभा को स्थगित कराने का आजसू ने किया विरोध

धनबाद :  धनबाद जिला आजसू पार्टी के तरफ से धनबाद के निचितपुर में मज़दूरों के विस्थापन को लेकर एक विशाल आम सभा का आयोजन आजसू पार्टी के तरफ से किया गया था.

जिसको जिला प्रशासन ने सभा के दौरान कुछ असामजिक तत्व द्वारा माहौल ख़राब करने की सूचना पर स्थगित करा दिया था.

इसके विरोध में आज आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष उमाकांत रजक ने प्रेस वार्ता में कहा की जिला प्रशासन ने किसके इशारे पर सभा को स्थगित कराया और कौन माफिया है इसका प्रशासन पता लगाए.

उन्होंने कहा की मज़दूरों की समस्या को लेकर सभा करना कौन सा गुनाह है. झारखण्ड में इमरजेंसी की हालत है सभा को स्थगित करना लोकतंत्र की हत्या है

Web Title : DISTRICT ADMINISTRATION OPPOSES TO ADJOURN THE MEETING