श्याम दरबार में गूंजी मानस की चौपाईयों

झरिया : झरिया के लाल बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर में चल रहे पंचम श्री सुंदर कांड पाठ महोत्सव का आयोजन किया गया.

जामवंत के वचन सुहाए, सुनि हनुमंत हृदय अति भाए.., लंका निसिचर निकर निवासा, इहां कहां सज्जन कर वासा.., तब देखी मुद्रिका मनोहर, राम-नाम अंकित अति सुंदर.. जैसी मानस की चौपाईयों से शुक्रवार की शाम झरिया भक्ति धारा में बहता रहा.

यह आयोजन श्री श्याम बाल मंडल की ओर से हुआ.

श्री श्याम मंदिर में सुंदर काठ पाठ के दौरान बजरंग बली को 108 किलो लड्डू का भोग लगा. सवामनी, मेवा, छप्पन भोग लगा. पाठ का वाचन शिव कुमार जालान ने कराया.

नृत्य नाटिका के माध्यम से सुंदर काड में श्रीराम लक्ष्मण जामवंत संवाद, लंका दहन, सीता हनुमान संवाद, वाटिका तहस-नहस आदि प्रसंगों का मंचन कोलकाता से आए कलाकारों ने किया.

पंडाल में पवन पुत्र हनुमान की तस्वीर लगी थी. पुष्पों व गुब्बारों से सजावट की गई थी. पाठ में 301 भक्त शामिल हुए.

शिव कुमार अग्रवाल, अजय संघई, दिनेश बंका, मंतोष, राजेश अग्रवाल, नीरज बागडि़या, अशोक अग्रवाल, सुमित सांवरिया, संदीप, सरिता जालुका, संतोष अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, मीरा अग्रवाल समेत अनेक भक्त थे.

Web Title : MANAS CHOAUPAIYA AT SHYAM MANDIR JHARIA