धूमधाम से मनाई गई महाराज अहिवरन की 129वीं जयंती

झरिया : झरिया में शुक्रवार को वर्णवाल समाज का विशाल रूप देखने को मिला. वर्णवाल समाज के पुरोधा महाराज अहिवरन जी की 129वीं जयंती मनाने को समाज के लोग झरिया के अग्रसेन भवन में जुटे थे.

समारोह का आयोजन वर्णवाल युवा मंच की आेर से किया गया था.

मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. सैकड़ों की संख्या समाज के लोग उपस्थित थे.

सामूहिक भोज का आनंद लिया. संध्या में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया. समाज के प्रबुद्धजन और मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया.

 

निकली भव्य शोभायात्रा

इसके बाद अग्रसेन भवन से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. मोटरसाइकिल पर सामज का ध्वज लहराते युवा वर्ग आगे-आगे चल रहा था.

महाराज अहिवरण के दरबार के साथ समाज के लोग जयघोष करते चल रहे थे. शोभायात्रा में श्रीगणेश, भारत माता, लक्ष्मीबाई, श्रीराधा कृष्ण की झांकी शोभा बढ़ा रही थी.

 

समाज के लोगों ने किए श्रद्धासुमन अर्पित

कार्यक्रम का शुभारंभ महाराज अहिवरन की पूजा-अर्चना के साथ किया गया. उपस्थित लोगों ने महाराज अहिवरन की जय-जयकार की.

पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस अवसर पर राजेश वर्णवाल, मिंटू वर्णवाल, नवीन वर्णवाल, मोनू वर्णवाल, नवीन वर्णवाल, राकेश वर्णवाल सहित वर्णवाल युवा मंच के सदस्य आदि थे.

 

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बांधा समां

संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. समाज के प्रबुद्धजन पीएल वर्णवाल, बीपी वर्णवाल, साधुशरण वर्णवाल, एएन लाल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

दिव्यांका के श्रीगणेश वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ.

Web Title : CELEBRATION OF MAHARAJ AHIVARAN 129 ANNIVERSARY AT JHARIA