मंगसीर नवमी महोत्सव का आयोजन

धनबाद : झरिया लक्ष्मिनिया मोड़ स्थित राणी सती मंदिर में मंगलवार से मंगसीर नवमी महोत्सव की शुरूआत हुई. इस महोत्सव के कारण मंदिर परिसर एवं आस पास के क्षेत्र मे भक्तिमय माहौल बना रहा. मंगलपाठ वाचिका सरोज शर्मा एवं सरिता जालुका की टीम ने राणी सती दादी के जन्म से सती होने तक की महिमा का गुणगान किया.

सुबह से शुरू हुआ मंगलपाठ कार्यक्रम शाम तक जारी रहा. मंगलपाठ से पूर्व मन्दिर परिसर मे प. पवन चौबे द्वारा गणपति पूजन, राणी सती दादी की पूजा अर्चना कराई गई. पूजा अर्चना के बाद मंगलपाठ शुरू हुआ. इसमें बड़ी संख्या में महिलाए मंगलपाठ में शामिल हुई.मंगलपाठ के बाद शाम सात बजे से स्थानीय भजन मंडलियो द्वारा भजनों की गंगा बहाई गई जो देर रात तक जारी रही.

श्री राणी सती सेवा समिति द्वारा आयोजित इस मंगसीर नवमी महोत्सव कार्यक्रम में झरिया व आसपास के भक्त बड़ी संख्या में शामिल हुए. मौके पर द्वारिका प्रसाद गोयनका, अरूण झुनझुनवाला, नयमह अग्रवाल, नयमत अग्रवाल, मुरारी खेमका, सत्यनारायण भोजगढ़िया, नरेश अग्रवाल, रामपाल अग्रवाल, संदीप सांवड़िया, प्रकाश झुनझुनवाला, रचीत अग्रवाल, सुशील अग्रवाल आदि मौजूद थे.

Web Title : MANGSIR NAVAMI FESTIVAL HELD IN JHARIA