सीएनटी एसपीटी संसोधन विधेयक पास होने पर बीजेपी कार्यकर्ताओ में हर्ष

भूली : बुधवार को काफी हो हंगामे के बाद कई दिनों से चर्चा में रहे सीएनटी और एसपीटी एक्ट में संसोधन विधेयक पास कर दी गयी. जिसके बाद पुरे धनबाद के बीजेपी कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी. सभी ने आतिशबाजी कर और एक दुसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुशी का इजहार किया.

बीजेपी के भूली मंडल महामंत्री मनोज गुप्ता ने इस संसोधन को आदिवासीयो के हित में बताया और कहा की इस संसोधन से आदिवासी भाइयो को अपने भूमि में परिवर्तन का अधिकार मिलेगा.

आदिवासी कृषि के आलावा अपने जमीन का उपयोग व्यावसायिक तौर पर कर सकेंगे. वंही जिला कार्यकारिणी सदस्य सतेन्द्र ओझा ने बताया की पहले आदिवासी अपने भूमि किसी गैर आदिवासी को बेच नहीं सकते थे.

लेकिन इस संसोधन से अब वे जमीन का अन्य योजनाओं में भी प्रयोग कर सकेंगे और उनका मालिकाना हक़ बना रहेगा

Web Title : CNT SPT AMENDMENT IS THE BJP WORKERS EXCITED