झरिया : स्वस्थ पर्यावरण में स्वस्थ मानव जीवन का राज छिपा हुआ है. मानव सभ्यता के लिए यह परम आवश्यक है कि पेड़.पौधों के जरिए पर्यावरण को समृद्ध बनाया जाए. कुछ इसी तरह के भाव से उत्प्रेरित झरिया की जनसेवी संस्था मारवाड़ी युवा संगठन के सदस्यों ने बस्ताकोला गौशाला प्रांगण में पौधरोपण कार्यक्रम किया.
ग्रीन लाईफ के संयोजक एवं कोयलांचल के सुप्रसिद्ध पर्यावरण हितैषी डा. मनोज सिंह के कुशल निर्देशन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कटहल, पपीता, शरीफा, नीम, तुलसी तथा फूलों के कई पौधे सदस्यों ने मिलकर लगाए.
संगठन के पदाधिकारियों ने बताया किए पर्यावरण की अनदेखी करना हमारे हित में कतई नहीं है. ग्लोबल वार्मिंग अतिवृष्टि अल्पवृष्टि, मौसम का असमय बिगड़ना आदि पर्यावरण क्षरण की ओर इशारा करते हैं. ऐसे में अधिक से अधिक संख्या में पौघे लगाकर उनकी सेवा करके वृक्ष के रूप में तैयार कर देना न केवल हमारा कर्तव्य बनता है बल्कि अनिवार्य भी है.
संगठन के लोगों ने यह भी बताया किए आगामी सितंबर माह में झरिया एवं इसके आस.पास के क्षेत्रों में 350 पौधों का वितरण किया जाएगा एवं लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधरोपण करने की अपील की जाएगी.
डा. मनोज सिंह ने कहा की इस तरह का कार्यक्रम नियमित रूप से चलना चाहिए. समाज एवं संगठन को इस संजीदा विषय पर सोचने कार्य करने एवं लोगों को इस संदर्भ में जगाने की जरूरत है. मायुसं के सदस्यगणों की यह मुहिम एक बड़ा आकार ले और सफलता प्राप्त करे यह मेरी शुभाकांक्षा है.
पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन के अध्यक्ष दिनेश गोयनका, उपाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, सचिव मनीष मित्तल सह सचिव राहुल मित्तल जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश शर्मा पीयूष तुलस्यान प्रिंस कथुरिया दीपक अग्रवाल आदि ने अहम भूमिका निभाई