मेयर ने विवाह भवन का किया शिलान्यास

धनबाद : धनबाद के हीरापुर तेलीपाडा रोड में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने आज निगम द्वारा बनाये जा रहे एक विवाह भवन का शिलान्यास किया.

मौके पर मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने बताया की निगम कई क्षेत्रों में विवाह भवन का निर्माण करा  रहा है खासकर उन क्षेत्रों में जो पूर्व में उपेक्षित रही है.  

इस विवाह भवन के बन जाने से सार्वजनिक कार्यों के लिए इसे बहुत कम  किराये पर लोगों को उपलब्ध कराया जायेगा.  साथ ही इसके आसपास के क्षेत्रों में पार्क विकसित कर शहर को सुन्दर बनाया जायेगा.

Web Title : MAYOR MADE A WEDDING STONE