सुरक्षा को लेकर धनबाद थाने में हुई बैठक

धनबाद : सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोमवार को धनबाद थाने में बैठक हुई. इसमें पेट्रोल पंप संचालक, बैंक अधिकारी, पार्षद, होटल संचालक, बस स्टैंड के एजेंट शामिल हुए. सभी को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई. थाना प्रभारी अखिलेश्वर चौबे ने सहयोग की अपील की और कहा कि पंप, बैंक और होटलों में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करें.

सड़क पर एक कैमरा जरूर लगाएं. होटल संचालकों से होटल में ठहरने वालों का विस्तृत ब्यौरा लेने के साथ हर दिन उसकी जानकारी थाने को देनी होगी. बस स्टैंड में कार्यरत एजेंटों को कहा गया कि वे आने-जाने वाले संदिग्धों पर नजर रखें और इसकी सूचना थाने को दें. पार्षदों से भी अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने की बात कही गयी.

Web Title : MEETING HELD AT DHANBAD POLICE STATION FOR SECURITY