11वीं की परीक्षाएं स्थगित

धनबाद : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने 12 मई से शुरू होनेवाली सत्र 2015-17 की 11वीं की परीक्षा स्थगित कर दी है. परीक्षा की नई तिथि की घोषणा अभी नहीं की गई है. गौरतलब है कि भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने 8 मई से गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी है.

इसके बाद से प्लस टू स्कूल प्रशासन और विद्यार्थियों के बीच भ्रम की स्थिति थी कि आखिर गर्मी की छुट्टियों में परीक्षा कैसे होगी. साथ ही, जिले के डिग्री कॉलेजों में भी उन्हीं दिनों में स्नातक की परीक्षाएं आयोजित हैं. ऐसे में इन कॉलेजों में भी 12 मई से परीक्षा आयोजित कर पाना संभव नहीं था.

Web Title : 11TH EXAM POSTPONED NEW DATE NOT YET ANNOUNCED