रेल लाइन स्थानांतरण को लेकर बैठक

धनबाद : उपायुक्त कृपानंद झा की अध्यक्षता में झरिया अग्नि एवं भू-धसान से प्रभावित क्षेत्रों में पड़ने वाले रेल लाइन को स्थानांतरित करने को लेकर एक बैठक हुई. बैठक में प्रभारी पदाधिकारी जे.आर.डी.ए., मुख्य प्रबंधक असैनिक जे.आर.डी.ए., प्रबंधक टिस्को जामाडोबा, प्रबंधक सेल चासनाला, क्षेत्रिय निर्देशक सी.एम.पी.डी.आई., विभागध्यक्ष पर्यावरण, बी.सी.सी.एल., रेलवे के असिस्टेंट ऑपरेटिंग मैनेजर धनबाद डिविजन, संबंधित अंचल अधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

बैठक में मुख्य प्रबंधक असैनिक जे.आर.डी.ए. ने बताया कि कोयला मंत्रालय के हाई पावर सेंट्रल कमिटि के द्वारा झरिया अग्नि क्षेत्र एवं भू संधान से प्रभावित रेलवे लाइन के स्थानान्तरण की प्रक्रिया को तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. इसके अन्तर्गत अग्नि क्षेत्र एवं भू धसान से प्रभावित रेलवे लाइन का स्थानान्तरण, कोल बियरिंग क्षेत्र के अन्तर्गत रेलवे लाइन का स्थानान्तरण व बढ़ती हुई ट्रेफिक के अन्तर्गत सिंगल रेलवे लाइन का दोहरीकरण करना शामिल किया गया है.

प्रस्तावित प्रोजेक्ट के अन्तर्गत लगभग दो सौ किलोमीटर के लाइन का डायवर्सन तथा दौहरीकरण किया जाना है. ये रेलवे लाइन इस्ट सेंट्रल रेलवे तथा साउथ इस्टर्न रेलवे से संबंधित है. प्रोजेक्ट का फिजिविलिटी प्लान बनाने का कार्य जे.आर.डी.ए. द्वारा राइटस को दिया गया था. राइट्स ने उपरोक्त प्रोजेक्ट का प्राक्कलन 3026.35 करोड़ का बनाया गया है.

बैठक में बताया गया कि इस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत बी.सी.सी.एल., ई.सी. रेलवे, डी.जी.एम.एस., सी.एम.पी.डी.आई., टिस्को एवं सेल जैसे स्टेक होल्डर्स से मन्तव्य प्राप्त किया जाना है. सभी स्टेक होल्डर्स को राइट द्वारा दी गयी रिपोर्ट की प्रति उपलब्ध करा दी गयी. उपायुक्त ने उनसे दिसंबर के प्रथम सप्ताह तक मन्तव्य देने का निर्देश दिया है.

Web Title : MEETING HELD FOR RAIL LINE RELOCATION