माँ शक्ति सत्संग मंडल द्वारा आयोजित रास-गरबा का छठा दिन

धनबाद : करबला रोड स्थित गुजराती स्कूल में माँ शक्ति सत्संग मंडल द्वारा आयोजित रास-गरबा के छठे दिन महिलाओं की अपार भीड़ सेगरबा चौक खचा-खच भरा हुआ था. हर दिन की तरह आज भी योगेश व्यास ने गणेश स्तुति से गरबा का शुभारंभ किया. गणेश स्तुति के पश्चात जैसे ही -अँबा अभय पद दायनी रे...श्याम सांभड़जो साद भीड़ भंजनी...- गरबा प्रारंभ हुआ, महिलाएं व बच्चियां गरबा खेलने के लिए चोक में उमड़ पड़ी.

इसके पश्चात योगेश व्यास, निरंजन राठौड़, दिपेश याज्ञनिक व नमिता परमार ने - तमे सुणजो दीन दयाड़ी रे माँ, अम्बा सुणजो वातलड़ी.... चालो शंखलपुरना चोक मां देवी अन्नपूर्णा.... जगत मां जगदम्बा मोटी रे...माँ नो पृथ्वी मां महि माया.... गरबे गौरी रमे रे लोल.... मारे महिसागर नी आरे ढोल वागे छे.... जैसे पारंपारिक गरबा गीत व संगित पर महिलाओं ने झूम कर गरबा किया.

कार्यक्रम में सांसद पशुपतिनाथ सिंह, वरीय अधिवक्ता स्वपन मुखर्जी एवं भाजपा के जिला प्रवक्ता मानस प्रसून विशेष रूप से उपस्थित थे. संस्था की ओर से उन्हें धाबड़ी (कच्छ की शॉल) प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सांसद ने कहा कि संस्कार एवं संस्कृति का जीवंत उदाहरण गरबा चोक में देखकर बहुत प्रसन्नता हुई.

उन्होंने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएँ देते हुए कामना की कि माँ जगदम्बा सभी की झोली को खुशी से भर दे. उल्लेखनीय है कि इस बार माँ अम्बे के दरबार को योगेश जोशी व जयेश याज्ञनिक ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए, बांस की टोकरियों से बड़े आकर्षक ढंग से सजाया है.

प्रति दिन की पूजा अर्चना गौतमभाई शास्त्री के नेतृत्व में संपन्न होती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में नीतिन भट्ट, देवेश बोल, योगेश जोशी, दिपेश याज्ञनिक, शैलेश रावल, दिनेश ठाकर, उमंग चावड़ा, वरूण सामराणी, जयेशयाज्ञनिक, जितेन्द्र राठोड़, महेन्द्र राठोड़, रंजन व्यास, मनुबेन चावड़ा, निखिल राठौड़, अभिमन्यु कुमार सहित सभी कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा.

Web Title : RAS GARBA HELD AT GURATI SCHOOL