पंचायत चुनाव की तैयारी पर हुई बैठक

धनबाद : धनबाद में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर धनबाद के उपायुक्त कृपानन्द झा ने समाहरणालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हे कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैठक में चुनाव को लेकर मतगणना कक्ष का चयन करने, मतदाता सुची का प्रकाशन , वार्डो के विखण्डन एवं बनाये गये नये वार्ड आदि से सम्बन्धित बातो पर चर्चा हुई. पत्रकारों से बात करते हुए उपायुक्त ने कहा कि चुनाव की तिथि की घोषणा चुनाव आयोग ही कर सकती है.

सम्भवतः दिसंबर तक चुनाव करा लिये जायेंगे. वही इस बैठक में समायोजित स्कूलों में पढाने वाले शिक्षकों का समायोजन कैसे हो वैसे स्कुल जो बीसीसएल क्षेत्र में आ चुके है उन्हे बंद करने के आये प्रस्ताव आदि पर भी चर्चा की गई. उपायुक्त ने पत्रकारों के सवालों के एक जवाब में बताया कि इस माह पंचायत स्तर पर कैम्प लगाया जा रहा है.

जिसमें केसीसी ऋण योजना का लाभ देने के लिए आवेदन लिये जायेंगे साथ ही 6 से कक्षा 8 के बच्चों को दिये जाने वाली छात्रवृति की राशि बैंको के माध्यम से देने के लिए बैंक खाता कैम्प के जरिये खोला जायेगा साथ ही नरेगा के तहत काम करने वाली महिलाओं को कैम्प में जाब कार्ड मुहैया कराई जायेगी.

Web Title : MEETING HELD ON PANCHAYAT ELECTION