पेंशनरो ने की बैठक, सीएमपीएफ कमीशनर को सौंपा ज्ञापन

धनबाद : कोल माइंस प्रोविडेंट फंड पेंशनर समाज के बैनर तले सरायढेला क्षेत्र में पेंशनरो ने एक बैठक की. बैठक के उपरांत एक प्रतिनिधि मंडल सीएमपीएफ कमीशनर से मिला एवं उन्हे 9 सुत्री मांगो का ज्ञापन सौंपा.

ग्रेड पे 4200 से बढाकर 4600 किया जाय. सभी पेंशनरों को 500 रूपये चिकित्सा भत्ता के रूप में दिया, क्षेत्रीय कार्यालय रांची से चिकित्सा भत्ता का भुगतान किया जाय, पेंशनर को स्थायी हेल्थ कार्ड दिया जाय, सेन्ट्रल होस्पिटल से पेंशनरो को दवाएं मुफ्त दिया जाये आदि मांगे रखी. प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष प्रसिद्ध पांडेय , उपाध्यक्ष आरपी पांडेय और सचिव पी पांडेय आदि उपस्थित थे.

Web Title : MEETING OF PENSIONERS ASSIGNED MEMORANDUM TO CMPF COMMISSIONER