हीरापुर हटिया रोड में चलाया गया अतिक्रमणरोधी अभियान

धनबाद : अतिक्रमण के खिलाफ महिनो बाद जिला प्रशासन एक बार फीर से जाग गया है. गुरूवार को एसडीओ महेश संथालिया के नेतृत्व में हटिया रोड में अतिक्रमण अभियान चलाया गया. इस क्रम में फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को दुकान हटा लेने की शख्त हिदायत दी गई.

इस अभियान के दौरान पेड़ पौधे, फुल बेचने वाले, ठेले खोमचे वालो पर गाज गिरी. कईयो ने स्वेच्छा पूर्वक अपनी दुकाने हटा ली तो वही कई को अविलम्ब फुटपाथ पर से दुकाने हटा लेने की चेतावनी दी गई. सुत्रों के मुताबिक आने वाले दिनो में जिला प्रशासन अतिक्रमणकारियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सकती है. गुरूवार को यह अभियान रणधीर वर्मा चौक से लेकर हटिया मोड़ तक चलाया गया.

Web Title : ENCROACHMENT CAMPAIGN AT HIRAPUR HATIA ROAD