कुमारधुबी में चला अतिक्रमण अभियान, कई परिवार बेघर

चिरकुंडा : कुमारधुबी स्टेशन के समीप स्लम क्षेत्र व स्टेशन के आसपास झोपड़ीनुमा दुकानों व आवासों को हटाने को रेलवे प्रशासन ने शुक्रवार को बुलडोजर चलाया. अतिक्रमण हटाओ अभियान से कई परिवार बेघर हो गए.

जानकारी हो कि एक सप्ताह पूर्व रेलवे ने नोटिस जारी किया था. रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया गया था.  शुक्रवार को रेलवे प्रशासन सुबह होते ही भारी पुलिस बल को लेकर पहुंचा. कई परिवारों ने समय देने की मांग की.

महिलाएं विरोध भी करने लगीं पर रेलवे प्रशासन पूरी तैयारी के साथ था. आरपीएफ इंस्पेक्टर महेश प्रसाद शर्मा ने पहले भीड़ हटाई. उसके बाद जेसीबी लगाकर दुकानों व आशियानों को तोड़ना प्रारंभ कर दिया.

दो घंटे में पूरा क्षेत्र साफ कर दिया. रेलवे प्रशासन ने छह शौचालय को भी तोड़ दिया जोकि नगर पंचायत के द्वारा प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के तहत गरीबों के लिए बनाये थे. अभियान में आरपीएफ इंस्पेक्टर महेश कुमार, आइओडब्लू सीतारामपुर ए टोपनो, केपी शुक्ला, आरके राम, विजय सिंह आदि थे.

Web Title : KUMARDHUBI RUN ENCROACHMENT CAMPAIGN MANY FAMILIES HOMELESS