मोबाईल चोरी करते धराया नाबालिक

धनबाद : दुकानों एवं बाजारों में लोगों के जेब से मोबाईल टपाने वाला एक 15 साल का बच्चा लोगों के हथ्थे चढ़ गया. दुकानदार एवं अन्य लोगों की जेब से मोबाईल निकालते हुए उस मोबाईल चोर बच्चे को पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. धनबाद एसएसपी कार्यालय के बाहर लगे सब्जी की दुकान से एक व्यक्ति सब्जी खरीद रहा था तभी यह पहुँचकर व्यक्ति की जेब से मोबाईल निकालने का प्रयास करने लगा.

तभी सब्जी दुकानदार की नजर बच्चे पर पड़ गयी.बच्चा वहां से भागने लगा लेकिन पास खड़े लोगों ने उस बच्चे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. उसी बच्चे ने दोपहर में ही एक मिठाई की दुकान से एक व्यक्ति का मोबाईल जेब से टपा दिया था. उस व्यक्ति द्वारा थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था.

दुकान से पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला तो वही बच्चा सीसीटीवी फुटेज में दिखा.पुलिस ने बच्चे को उसकी कारिस्तानी भी दिखाई. पुलिस ने मोबाईल चोर बच्चे को जेल भेज दिया है.

Web Title : MOBILE STEALER MINOR BOY CAUGHT