आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी

धनबाद : मंगलवार को कोयलांचल में आउटसोर्सिंग कंपनी में एक बार फिर वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिली.धनसार थाना अंतर्गत विश्वकर्मा परियोजना के सदभावना आउटसोर्सिंग में जनता मजदुर संघ और कोंग्रेस के नीरज सिंह गुट तथा भाजपा सांसद समर्थक के बिच वर्चस्व को लेकर झड़प हो गई.

जिसमें लगभग 20 राउंड फाइरिंग होने की सूचना है. हालांकि फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन फायरिंग से नीरज सिंह समर्थक की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. दोनों गुट की तरफ से फायरिंग होने से परियोजना में अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी (विधि-व्यवस्था) डी.एन. बंका तथा भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेने की सूचना है.

Web Title : FIRING OVER SUPREMACY IN SADBHAVNA OUTSOURCING COMPANY