जमसं ने हड़ताल को दिया पूर्ण समर्थन

धनबाद : संयुक्त ट्रेड यूनियन की 2 सितंबर को होने वाली देशव्यापी हड़ताल को जनता मजदूर संघ (जमसं) कुंती गुट ने पूर्ण समर्थन दिया है. मंगलवार को केंद्रीय कार्यालय में संघ के केंद्रीय पदाधिकारियों, सभी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष, सचिव, कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने बैठक की.

निर्णय लिया गया कि बीसीसीएल की सभी कोलियरियों, परियोजनाओं, रेलवे साइडिंग, आउटसोर्सिंग के काम को पूर्णत: बंद कर दिया जाएगा. मौके पर केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेएन सिंह धर्मपुरी, योगेंद्र प्रताप सिंह, केडी पांडेय, रामेश्वर सिंह, अरविंद सिंह, अनिल नोनिया आदि थे.

Web Title : JANATA MAJDOOR SANGH FULL SUPPORTED TO STRIKE