युवक ने पी लिया फिनाइल

धनबाद : बरमसिया निवासी 17 वर्षीय अमन पासवान ने मंगलवार को फिनाइल पी लिया. तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे पीएमसीएच ले गए. पिता ने बताया कि पढ़ाई के लिए सुबह बेटे को फटकार लगाई थी, इसके बाद पता नहीं कब फिनाइल पी ली.

इमरजेंसी में युवक का इलाज किया गया. स्थिति में सुधार है. वहीं बलियापुर निवासी बदरुद्दीन अंसारी की पत्नी रजिया बीबी ने घर के झगड़े में सुबह-सुबह जहर खा लिया. गंभीर हालत में महिला को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. महिला का इलाज चल है.

Web Title : YOUNG BOY DRANK PHENYL