भूली में स्वास्थ्य मेला का आयोजन

भूली : भूली के बुधनी हटिया मोड पर माहेश्वरी सेवा संस्थान द्वारा भूली नगर में प्राथमिक शहरी स्वास्थ केंद्र धनबाद के द्वारा स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. मेला में मुख्य रूप से डा. मासूम आलम एव डा. वीणा कुमारी उपस्थित थे जिन्होंने 85 मरीजों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवा प्रदान की.

माहेश्वरी सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता ने बताया की संस्था हर प्रखंड पंचायत और वार्डो में जाकर प्राथमिक केंद्र के साह्योग से मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाकर गरीब असाह्यो का इलाज कराएगी.

शिविर में मुख्य रूप से पूर्व पार्षद रणजीत कुमार, आदित्य कुमार, उपाध्यक्ष मनोज सिंह, सिद्धेश्वर विश्वकर्मा, राजू ,विजय ,महावीर पासवान, गणेश कुमार, अरुण कुमार, आरती देवी, रेनू सिंह, सहिया साथी मधुमती सिंह, सुनीता सिंह, चंदा देवी, सुनीता देवी, रीना सिन्हा, लख्खी देवी, रिंकू देवी, अनीता देवी, प्रीटी सिन्हा, सुनीता देवी आदि उपस्थित थे

Web Title : HEALTH FAIR HELD IN BHULI