आजसू छात्र संघ का मिलन समारोह

बाघमारा : बाघमारा विधानसभा के अंर्तगत सिजुआ 12 नंबर मे आजसू छात्र संघ का मिलन समारोह आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता बाघमारा प्रखण्ड के 20 सूत्री सदस्य सौरभ कुमार महतो ने की.

बिनोद बिहारी महतो  कालेज के छात्र नेता रवि रंजन महतो के नेतृत्व मे सैकड़ो छात्र आजसू छात्र संघ मे शामिल हुए. मुख्य अतिथि धनबाद के आजसू छात्र संघ जिला अध्यक्ष हिरा लाल महतो ने सबको माला पहना कर संघ मे स्वागत किया.

मंच का संचालन युवा नेता दिपक महतो ने किया. धन्यवाद ज्ञापन कतरास मंडल उपाध्यक्ष हाजरा महतो ने किया.

मौके पर छात्र संघ जिला सचिव समीर रवानी,राजगंज मंडल अध्यक्ष जगरन्नाथ महतो, उपाध्यक्ष प्रमोद महतो, बप्पी महतो, राज महतो, भागीरथ महतो, रोनित महतो,विकास महतो, अमीत चटर्जी, राजेश पासवान, विजय यादव, संदीप महतो, राकेश, देव सहित दर्जनो छात्र उपस्थित थे

Web Title : AJSU STUDENT VING HOME COMING