सिटी सेंटर में खुला मोबेल फर्नीचर का स्टोर

धनबाद : शुक्रवार को सिटी सेंटर में मोबेल फर्नीचर का का स्टोर खोला गया. यहां स्टोर में फर्नीचर की पूरी रेंज हैं. शोरुम संचालन विपिन अग्रवाल ने बताया कि मोबेल फर्नीचर सबसे प्रसिद्ध ब्रांडो में से एक हैं.

उन्होंने बताया कि होम फर्नीचर का विशेष श्रंखला यहां उपलब्ध करायी गयी हैं. बेडरूम सेट, सोफा सेट, डायनिंग सेट एवं अन्य फर्नीचर आइटम स्टोर में उपलब्ध हैं. उद्घाटन के अवसर पर खरीद पर विशेष उपहार दिया गया.

इस मौके पर मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, उपायुक्त की पत्नी मनु झा, अभिजित अग्रवाल सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे .

 

Web Title : MOBILE FURNITURE STORE OPENED IN THE CITY CENTER