धनबाद में बनेगा आधुनिक बस-अड्डा, कैबिनेट ने लगाई मुहर

धनबाद : धनबाद में आधुनिक बस अड्डा निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इसका निर्माण पुराना बस अड्डा बरटांड में किया जाएगा. इसका निर्माण पर 250 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा.

मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट ने पीपीपी मोड (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) पर बस अड्डा निर्माण के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी.

बरटांड में प्रस्तावित बस अड्डा आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. न सिर्फ सुंदर और आकर्षक बस अड्डा होगा.

बल्कि तमाम तरह की आधुनिक और विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं भी होंगी. इसके अंदर यात्री निवास, विवाह भवन, मॉल, मल्टीफ्लैक्स वगैरह-वगैरह होगा.

Web Title : MODERN BUS STAND TO BE BUILT AT DHANBAD CABINET SEALED STAMP