सरकार के 1000 दिन पूरे होने के साथ ही दिखने लगेगा विकास – नीलकंठ मुंडा

धनबाद : जिला समन्वय तथा 20 सूत्री कमिटी की बैठक में भाग लेने पहुचे मंत्री नीलकंठ मुंडा ने बैठक से पूर्व सर्किट हाउस में पत्रकारों को बताया कि सरकार के विभागीय अधिकारी कार्यो के प्रति गंभीर है.

सरकार के 1000 दिन पूरे होने के साथ ही राज्य में विकास दिखने लगेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दाल भात योजना किसी भी सूरत में बंद नहीं होगा. सरकार मुख्यमंत्री केंटीन योजना का नाम देकर इस योजना को चलाएगी.

मंत्री ने कहा धनबाद में हवाईअड्डा निर्माण योजना को धरातल पर उतरने के लिए पर्याप्त जमीन की जरुरत है. लोकल प्रशासन से लेकर सरकार तक है इस मुद्दे पर गंभीर है.

सीएनटी के सवाल पर उन्होंने कहा कि आगामी 3 तारीख को होने वाले टीएसी की बैठक में इसपर गंभीरता पूर्ण चर्चा होगी. धनबाद में चंद्रपुरा रेल लाइन तथा झरिया पुर्नवास मुद्दे पर मंत्री ने बताया कि सरकार इसपर गंभीर है.

इस मुद्दे पर जनप्रतिनिधियो की राय नहीं लिए जाने जैसी कोई बात नहीं है. राज्य के मुख्य मंत्री लगातार केंद्रीय स्तर पर बातचीत कर रहे है. सर्किट हाउस में विधायक राज सिन्हा के साथ दर्जनों भाजपाई उपस्थित थे.

Web Title : DEVELOPMENT WILL BEGIN TO APPEAR WITH THE COMPLETION OF 1000 DAYS OF GOVERNMENT NILKANTHA MUNDA