धनबाद : पाटलिपुत्र नर्सिंग होम के संस्थापक डॉक्टर पी एन गुटगुटिया के सपनों को साकार करने के लिए इस नर्सिंग होम को आधुनिक बनाने की दिशा में प्रयास तेज हो गया है. अब यह अस्पताल सौ बेड का होगा.
अस्पताल के नए भवन को बेंगलुरु के आर्किटेक्ट द्वारा उपलब्ध कराए गए नक्शे पर बनाया जा रहा है.
इस अस्पताल में आने वाले मरीजों के समस्त उपचार एवं जांच एक ही छत के नीचे होंगे एयर कंडीशन ओपीडी, डॉक्टर चेंबर ,सर्जन ,लेप्रोस्कोपी, यूरोलॉजी ,पीडियाट्रिक डेंटल, इ एन टी ,आई ,ऑर्थोपेडिक , मेडिसिन, डायबिटिक केयर, फिजिओथेरपी डायलेसिस, डिजिटल एक्स-रे ,TMT सीटी स्कैन सहित तमाम उपचार किए जाएंगे या अस्पताल पूर्व की तरह अपना होगा.
विस्तारीकरण के लिए किसी कंपनी से टाइअप नहीं है. मरीजों की बेहतर सेवा और उपचार पहले के तरह दी जाएगी सभी वर्ग के मरीज उपचार करा सकेंगे.
नए अस्पताल में पार्किंग नए वार्ड सुविधा संपन्न होंगे ताकि मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो ,यहां सौर ऊर्जा की व्यवस्था होगी अस्पताल चारों तरफ से खुला और हवादार होगा इसमें क्लीनिकल स्टेब्लिशमेंट एक्ट का पालन किया जाएगा सरकार के नॉर्म्स का भी पालन होगा यह जानकारी प्रेसवार्ता में डॉक्टर निर्मल ड्रोलिया एवम डॉक्टर सतीश चंद्रा ने दी.