चांद दिखा, पवित्र रमजान माह आज से

बरवाअड्डा : चाँद दिखाई देते ही मुसलमानों का पवित्र माह रमजान शुरू हो गया.

शुक्रवार से रोजा रखा जायेगा, जो एक माह तक चलेगा.

इस दौरान मुस्लिमान रोजे रखकर खुदा की इबादत करेंगे.

सुबह सहरी करने से लेकर रोजा रखने के साथ पांच वक्त की नमाज अदा की जाएगी.

शाम को रोजा अफ्तार किया जाएगा.

वही चाँद को देखते ही मुसलिम गांव में चहल-पहल शुरू हो गयी हैं.

मसजिदों में तराबी की नमाज अदा की गयी.

इस सम्बन्ध में मुर्राडीह मसजिद के इमाम मौलाना अब्दुईह्मान मिसवाही ने बताया की रमजान पवित्र एवं बरकतों का महिना हैं.

इस माह में ही पवित्र ग्रंथ कुरान शरीफ नाजिला हुआ.

कहा जाता है की इस माह में 8 वर्ष से बड़े बच्चे ,बुजुर्ग रोजा रखते हैं.

सुबह फजीर की नमाज से पहले सहरी करते है और मगरीब की नमाज के बाद इफ्तार किया जाता हैं.

मौलाना मिसवाही ने बताया की इस वर्ष 15 घंटा 45 मिनट का रोजा होगा जो कम से कम 15 दिनों तक चलेगा.

इतनी लम्बी रोजा 36 वर्ष पूर्व हुई थी.

वही मदरसा जामिया नोंमानी चरकपत्थर के मौलाना अब्दुल रशीद ने बताया की इस माह में रोजा रखने का बड़ा ही महत्व हैं.

इस माह में सदका फितरा निकला जाता हैं.

जिससे गरीब लोग भी रमजान ख़ुशी-ख़ुशी मना सके.

इधर चाँद देखते ही मुर्राडीह, संभारी, चरकपत्थर, कल्याणपुर, मरिचो, पंजनिया, हरिहरपुर, शिमलाटाड़, काशीटाड़, मयूरनचना, सुसनीलेवा, कुर्मीडीह, भितिया आदि गांवो में चहल-पहल दिखा.

लोगों ने अपने-अपने मसजिदों में तराबी की नमाज अदा की.

Web Title : MOON SHOWING HOLY MONTH OF RAMJAN TODAY

Post Tags:

Ramjan