माडा बिल्डिंग में शिफ्ट होगा नगर निगम कार्यालय

धनबाद : नगरनिगम का बैंकमोड़ स्थित कार्यालय एक दिसंबर से माडा कार्यालय परिसर स्थित इनकम टैक्स की पुराने बिल्डिंग में स्थानांतरित हो जाएगा. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि राजस्व और सफाई व्यवस्था को छोड़ कर अन्य सभी विभागों को माडा बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जाएगा. विभागीय कर्मियों के साथ निगम के प्रशासनिक अधिकारी भी एक दिसंबर से माडा बिल्डिंग में ही बैठेंगे.

Web Title : MUNICIPAL OFFICE WILL SHIFT IN MADA BUILDING