नवयुवक संघ ने किया सड़क जाम

झरिया : जामाडोबा पुटकी मार्ग की जर्जर स्थिति को देखते हुए मरम्मत की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने नवयुवक संघ के बैनर तले रविवार को बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र के भुतगढि़या के समीप तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया गया कि सड़क पूरी तरह से जानलेवा बन गयी है. आये दिन छोटी बड़ी घटनाएं हो रही है. शुक्रवार की रात चेतन तुरी के 21 वर्षीय पुत्र चंदन तुरी को हाईवा के टायर से पत्थर छटक कर घायल कर दिया. इसके कारण व गंभीर रुप से घायल हो गया. लोगों का कहना है कि सड़क पर काफी गड्ढा हो गया है. दिन रात बड़े बड़े वाहनों का आना जाना लगा हुआ है. 13 सितंबर 14 को सड़क मरम्मत की मांग को लेकर नवयुवक संघ ने भूख हड़ताल किया था. उस दौरान 79 लाख का टेंडर सड़क मरम्मत के लिए पास हुआ था. पर आज तक मरम्मत नहीं हो पायी.

Web Title : NAV YUVAK SANGH BLOCKED ROAD AT JAMADOBA